November 22, 2024

पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने पुलिस प्रवक्ता के माध्यम से बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को साकार करने में लगे हुए हैं। नियमित ड्यूटी से हटकर भी जिला पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। पुलिस के प्रति जनता में विश्वास बढ़े, इसके लिए भी पुलिस 24 घंटे प्रयासरत हैं। जनता का सहयोग भी पुलिस का मनोबल बढ़ता है। पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए हैं। लगातार इस पर कार्य किया जा रहा है। इसी कडी में कार्य करते हुए डायल 112 की टीम ने 4 वर्षीय नाबालिग बच्ची को मात्र 3 घंटों में ढूंढ कर उसके परिवार से मिलाकर सराहनीय कार्य किया। पुलिस अपने कार्य के साथ-साथ समाज सेवा को भी बेहतरीन से अंजाम दे रही है।

      इंचार्ज उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनको सूचना प्राप्त हुई की जठलाना एरिया से एक 4 वर्षीय नाबालिग बच्ची अचानक कहीं लापता हो गई। बच्ची की तलाश के डायल 112 पुलिस टीम सोशल मीडिया की मदद से मात्र 3 घंटो में इस 4 वर्षीय नाबालिग बच्ची को ढूंढ कर सकुशल उसके माता पिता के हवाले किया।

पुलिस प्रवक्ता ने जिला की जनता से अपील की कि वे लोगों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें, जनता के सहयोग के बिना अपराधों पर अंकुश लगाना बहुत मुश्किल कार्य है। इसलिए अपने आसपास होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध को रोकने के लिए तुरन्त पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *