सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ का लगातार विरोध हो रहा है, इसका विरोध करने वाले इस योजना को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सेना की ओर से साफ तौर पर कह दिया गया है कि इस योजना को वापस नहीं लिया जाएगा। हालांकि प्रदर्शनकारियों की मांग को देखते हुए इसकी अधिकतम उम्र को इस साल 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया है, साथ ही अन्य सैन्य सेवाओं में अग्निवीरों को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही गई है। वहीं इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है।
खट्टर ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि चार साल सेना में रहकर देश सेवा करके आने वाले अग्निवीर को हरियाणा में गारंटीड नौकरी दी जाएगी। ग्रुप सी की नौकरी हो या फिर पुलिस की, जो भी अग्निवीर सेना से वापस आकर नौकरी करना चाहेगा, उसे गारंटीड नौकरी दी जाएगी