April 11, 2025
agneepath rohtak

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है आज सैकड़ों की संख्या में युवा रोहतक स्थित मानसरोवर पार्क में इकट्ठा होकर आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नवीन जयहिंद के नेतृत्व में शहर के बीचो-बीच जोरदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया और बीजेपी सरकार की चिता जलाई।

सुखद बात यह है कि युवाओं ने प्रदर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं है कि पत्रकारों से बातचीत करते हुए युवाओं ने कहा है कि वह अब कानून के दायरे में रहकर यह लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने सुसाइड करने वाले युवाओ से कहा कि यह लड़ाई मर कर नहीं बल्कि जिंदा रह कर लड़ी जाएगी।

वही नवीन जयहिंद ने कहा है कि सरकार तुरंत प्रभाव से इस योजना को वापस ले अगर सरकार लागू करती है तो सबसे पहले नेताओं के बच्चे इसमें सबसे पहले भर्ती होनी चाहिए। उन्होंने अग्निपथ योजना पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार केवल गरीब बच्चों का भविष्य खराब कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *