November 22, 2024

छछरौली निवासी गुरचांद की प्रतापनगर अनाज मंडी में हरिओम ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आढ़त है। उनके पास 12 अप्रैल को डारपुर निवासी आनंद किशोर ने गेहूं बेचा था। इस गेहूं का उनकी बेटी अलका के नाम जे फार्म 242902 कटा था। एक लाख 30 हजार रुपये इस गेहूं की पेमेंट किसान को मिलनी थी। विजिलेंस को दी शिकायत में गुरचांद ने बताया कि 16 जून को कुछ पेमेंट अलका के नाम जारी कर दी थी। शेष करीब 75 हजार रुपये की पेमेंट बकाया था।

इसके लिए बार-बार किसान उन पर दबाव बना रहा था। जब इस बारे में फूड इंस्पेक्टर पवन कुमार से बोला, तो वह 45 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करने लगा। जिस पर इस बारे में विजिलेंस को शिकायत दी थी। पंचकूला विजिलेंस के इंस्पेक्टर जयपाल आर्य ने बताया कि उनके पास आढ़ती ने शिकायत दी थी। जिस पर रेडिंग पार्टी तैयार की गई। आढ़ती को 15 हजार रुपये रंग लगाकर दिए गए।

जिस पर तय योजना के अनुसार आढ़ती ने फूड इंस्पेक्टर पवन कुमार को छछरौली में बुलाया। जैसे ही फूड इंस्पेक्टर ने पैसा पकड़ा, तो इशारा पाकर उसे दबोच लिया। वही उन्होंने बताया की विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 18001802022 पर कोई भी फोन कर शिकायत दे सकता हैं। उस पर तुरंत कारवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *