हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के तहत आज मतदान का दिन है। रेवाड़ी जिले की बावल नगर पालिका में चुनाव हो रहे हैं यहां प्रधान पद के लिए 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जबकि 13 वार्डों में से 12 वार्डों में चुनाव है क्योंकि वार्ड नंबर 6 में सिर्फ एक ही नामांकन होने के चलते यहां से प्रत्याशी निर्विरोध चुना जा चुका है इसलिए 12 वार्ड पार्षद पद के लिए 37 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। आज रविवार को बावल नगर पालिका चुनाव के लिए सुबह 7:00 बजे ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो शाम 6:00 बजे तक चलेगी।
मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें लग गई। इस बार हरियाणा में पहली बार प्रधान पद के डायरेक्ट चुनाव हो रहे हैं जिसको लेकर जनता भी काफी खुश नजर आ रही है और अपनी मनपसंद का उम्मीदवार चुनने का मौका मिल रहा है। प्रदेश की 28 नगरपालिका और 18 नगर परिषद में रविवार को मतदान प्रक्रिया जारी है। बावल नगर पालिका में 10995 शहरी मतदाता है। इनमें 5702 पुरुष मतदाता और 5292 महिला मतदाता है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक वार्ड में 11 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें प्रत्येक में 2_2 ईवीएम मशीन रखी गई है।
प्रत्याशीयो द्वारा बूथों को मतदान केंद्र की 100 मीटर परिधि से बाहर ही स्थापित किया गया है। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन की ओर से भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। बावल में जगह-जगह पुलिस बैरिकेड और नाके लगाकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। मतदान को लेकर राज्य सरकार की दिशा निर्देश अनुसार चुनाव क्षेत्र की सभी दुकानें, संस्थाओं और फैक्ट्रियों में आज अवकाश रखा गया है।