November 22, 2024

आंदोलनकारियों युवाओं ने सबसे पहले हुड्डा पार्क में एकत्रित होकर राव तुलाराम चौक पर हाइवे जाम करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए उन्हें वंहा से खदेड़ दिया और कुछ उग्र युवाओं को पुलिस हिरासत में लेकर पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया। जिससे प्रदर्शनकारियों काफी हंगामा करते हुए दादरी रोड की और रेलवे फ्लाईओवर की और बढ़े जंहा उन्होंने एक शोरूम व दो गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये। फिर वे रेलवे स्टेशन पर पहुंचे

जंहा उन्होंने पुलिस पर पथराव भी किया और वे रेलवे सेक्शन इंजीनियर के निवास पर घूस कर वंहा खड़ी एक सरकारी पिकअप कैम्पर गाड़ी, जरनेटर व इंजन को किया आग के हवाले किया व उनकी पर्सनल गाड़ी को भी पूरी तरह किया क्षतिग्रस्त कर दिया। रेलवे ट्रैक पर ड्राम डालकर उसे भी रोकने की कोशिश की गई। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से उन्हें वंहा से भी खदेड़ दिया गया।

रेलवे सेक्शन इंजीनियर  सतीश पंघाल ने बताया कि आज आंदोनकरियो ने उनके निवास पर घूस कर वंहा खड़ी एक सरकारी पिकअप कैम्पर गाड़ी, जरनेटर व इंजन को किया आग के हवाले किया व उनकी पर्सनल गाड़ी को भी पूरी तरह किया क्षतिग्रस्त कर दिया। इसमे उन्हें लाखो का नुकसान हुआ है।

एएसपी सिद्धान्त जैन ने बताया कि पुलिस अपनी जान को झोखिम में डालकर पूरी तरह से आंदोनकरियो को रोकने का प्रयास कर रही है। लेकिन आंदोलनकारी ज्यादा संख्या में है इसलिए वो मौका पाकर इधर उधर भागने में कामयाब हो गये। पुलिस की पूरी कोशिश है कि जल्द ही इस आंदोलन पर काबू पा लिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि आज आंदोनकरियो ने सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुचाया है उनके खिलाफ मामले दर्ज करके कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहाकि इस समय निकाय चुनाव भी है और आंदोनकरियो ने आज उग्ररूप धारण कर लिया। लेकिन फिर भी पुलिस पूरी तरह से सुरक्षा की लिहाज से तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *