November 22, 2024

अग्रिपथ योजना के विरोध में आक्रोशित युवा सडक़ों पर उतरते हुए आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में चरखी दादरी में पंचायत खापें भी युवाओं के आंदोलन के समर्थन में आ गई हैं। यहां युवाओं ने खापों व सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर सडक़ों पर उतरे और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही नगराधीश को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए तुरंत प्रभाव से टीओडी को रद्द करने की मांग की। इस दौरान खाप पदाधिकारियों ने युवाओं को शांतिपूर्ण आंदोलन करने का संकल्प लिया और स्पष्ट किया कि किसान आंदोलन की तर्ज पर अग्रिपथ योजना के विरोध में आंदोलन चलाया जाएगा।

बता दें कि अग्रिपथ योजना को लेकर आक्रोशित युवाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। चरखी दादरी में पंचायत खापों के साथ हजारों की संख्या में युवा एकजुट हुए और टीओडी के विरोध में आर-पार की लड़ाई के लिए आंदोलन चलाने का निर्णय लिया। फौगाट, सांगवान, श्योराण सहित कई खापों के पदाधिकारी युवाओं के समर्थन में आए और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने का अल्टीमेटम दिया। खापों की अगुवाई में युवाओं ने शहर में विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला और सीटीएम नरेंद्र कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही निर्णय लिया कि 20 जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर देशभर के युवा एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।

आंदोलन में शामिल युवा कोमल, सोनू व राहुल इत्यादि ने कहा कि अनेक युवाओं ने सेना भर्ती की परीक्षा पास कर ली और फिजिकल टेस्ट सहित अनेक प्रक्रिया पूरी कर ली हैं और वे ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सरकार ने अग्रिपथ योजना लागू कर उनके भविष्य के साथ अन्याय कर दिया। ऐसे में सडक़ों पर उतरना लाजमी है और नए नियमों को रद्द करवाने के लिए संघर्ष करेंगे। वहीं फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि टीओडी के खिलाफ खाप पंचायतें एकजुट हैं और युवाओं के संघर्ष में साथ रहेंगी और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *