April 11, 2025
agnipath jind rail track protest

हरियाणा में अग्निपथ योजना का विरोध तीसरे दिन भी थमता दिखाई नहीं दे रहा। महेंद्रगढ़ में अग्निपथ के विरोध में शनिवार को उग्र प्रदर्शन हुआ। युवाओं ने एक गाड़ी को आग लगा दी और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और सामान को उठाकर ट्रैक पर डाल दिया।

नाराज युवाओं ने रेलवे ट्रैक को उखाड़ने का भी प्रयास किया। इसके बाद पुलिस बल ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने महेंद्रगढ़ रेवाड़ी हाईवे पर लकड़ियां डालकर बीच सड़क पर आग लगा दी। पुलिस ने करीब सौ युवाओं को हिरासत में ले लिया है।

शनिवार को जुलाना में योजना के विरोध में आए युवाओं ने जींद रोहतक मार्ग पर जाम लगा दिया। वहीं चरखी दादरी में  अग्निपथ योजना के विरोध में सभी खापें भी युवाओं के साथ आ गई हैं। शनिवार सुबह दस बजे फौगाट खाप-19 की अगुवाई में जिले की विभिन्न खापों और जनसंगठनों के पदाधिकारी रोज गार्डन में एकत्रित हुए।

अग्निपथ के विरोध में खापों और जनसंगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस अलर्ट है। सोनीपत के पीपली में युवाओं ने अग्निपथ के विरोध में स्टेट हाईवे जाम कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *