
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में हरियाणा में लगातार प्रदर्शन हो रहा है। शनिवार को पानीपत में भी युवा सड़कों पर उतर गए और संजय चौक से पैदल यात्रा निकाली और दो चक्कर लगाने के बाद लघु सचिवालय पहुंचे।
इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सरकार हमारी चार साल की मेहनत को खराब कर रही है। युवाओं के रोष प्रदर्शन से जीटी रोड पर दो घंटे तक पांच किलोमीटर तक जाम लगा रहा।
इस दौरान संजय चौक से युवाओं के निकलने के बाद सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मी भी युवाओं के पीछे चल दिए युवाओं ने आईबी कॉलेज के गेट पर रुककर आधे घंटे प्रदर्शन किया और गेट पर उठक बैठक और पुशअप मारे।
लघु सचिवालय के अंदर एक घंटे तक प्रदर्शन होने के बाद जब एलडीएम कमल गिरधर पहुंचे तो एक युवा ने कहा कि यदि आपके बच्चे होते तो आप क्या करते सर। इसके बाद युवा रोने लगा। एलडीएम ने उसे चुप करवाकर गले लगाया और कहा कि बेटा तू भी मेरा बेटा है। एलडीएम ने युवाओं को कहा कि शांति पूर्वक ज्ञापन देकर जाओ, हम सरकार तक बात पहुंचाएंगे।