केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध तीसरे दिन भी हरियाणा में हुआ। शुक्रवार सुबह नारनौल में युवाओं ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने दो छात्र नेता सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। नारनौल में डीसी एसपी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
झज्जर में अग्निपथ को लेकर युवाओं ने छिकारा चौक पर जाम लगा दिया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हिसार में युवा लघु सचिवालय के बाहर डटे हुए हैं। कई सालों से सेना की तैयारी कर रहे युवकों ने महम गोहाना स्टेट हाईवे को लाखनमाजरा खंड के गांव बैंसी के बस अड्डे पर जाम लगा दिया। लगभग एक घंटे के बाद लाखनमाजरा थाना प्रभारी रणवीर सिंह, सीआईडी इंचार्ज प्रवेश व बैंसी के सरपंच कृष्ण लाल छाबड़ा ने युवकों को समझाकर जाम खुलवाया।
जींद में योजना के खिलाफ युवाओं में रोष बना हुआ है। नरवाना में युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। जींद दिल्ली बठिंडा ट्रैक जाम कर युवा ट्रैक पर बैठ गए हैं। वहीं युवा बस स्टैंड की तरफ भी कूच कर रहे हैं भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जींद में युवाओं ने पुलिस पर पत्थर बरसाए, जिसमें एक पुलिस कर्मचारी घायल हो गया।