केंद्र सरकार की ओर से सेना में चार साल के लिए भर्ती स्कीम अग्निपथ का हरियाणा में भारी विरोध शुरू हो गया है. प्रदेश के पलवल जिले में यवाओं के प्रदर्शन ने हिंसर रूप ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी है.
प्रदर्शनकारी नौजवानों ने NH-19 पर टायरों में आग लगा दी जिससे नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लग गया है. इतना ही नहीं अग्निपथ योजना के लागू होने से गुस्साए नौजवानों ने डीसी कैंप ऑफिस को घेर लिया और पथराव करने लगे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग भी की.
युवा प्रदर्शनकारियों ने डीसी कार्यालय में भी तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों ने करीब आधा दर्जन गाड़ियों में आग लगा दी.