हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम फरीदाबाद जिले के लिए इस बार कोई बड़ी उपलब्धि लेकर नहीं आया है l जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी खुश नजर नहीं आई l उन्होंने कहा कि हालांकि पहले से परिणाम बेहतर आए हैं लेकिन इतने अच्छे परिणाम भी नहीं हैं कि हम टॉप-3 में आए हो l अब हम आगे अच्छे परिणाम के लिए वह मेहनत करेंगे और जो कमियां रह गई हैं उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे l
जिला शिक्षा अधिकारी मनीष चौधरी ने जिले के ओवरआल रिजल्ट को लेकर बताया की हर बार की तरह इस बार लड़कियों ने लड़कों से बेहतर परिणाम दिए हैं जिसके चलते 87 प्रतिशत लड़कियां पास आउट हुई हैं वही 80% लड़के पास आउट हुए हैं । उन्होंने बताया कि जिले में 11730 छात्र-छात्राएं पास आउट हुई हैं जबकि 1397 कंपार्टमेंट आई है और 740 छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब वह आगे अच्छे रिजल्ट के लिए प्रयास करेंगे ताकि हम तो top -3 में आ सकें l उन्होंने कहा कि जो भी कमियां रह गई हैं उनका विश्लेषण करके उन कमियों को दूर किया जाएगा l