November 22, 2024
महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू का कहना है कि सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना देश के युवाओं के लिए मजाक है उन्होंने कहा कि केवल 4 साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती करना देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्थिति में युद्ध जैसे हालात हो जाते हैं तो केवल 4 साल के लिए नौकरी करने वाला जवान अपनी जान जोखिम में नहीं डाल सकता और वह युद्ध को बीच में छोड़कर भाग जाएगा जो देश की सुरक्षा के लिए घातक है।
उन्होंने हरियाणा सरकार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार मनोहर लाल खट्टर की सरकार दोबारा बनने पर एक भी भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से नहीं हो पाई है जबकि 3 साल से हरियाणा पुलिस की भर्ती को भी अटका कर रखा गया है इसलिए विरोध स्वरूप 22 जून को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एच एस एस सी  के कार्यलय पर युवाओं के साथ जाकर ताला लगाएंगे।
balदरसल केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश में विरोध के स्वर उठ खड़े हुए हैं। बिहार से निकली ये चिंगारी यूपी, हरियाणा, हिमाचल समेत अन्य राज्यों तक पहुंच गई है। दुखद बात यह रही कि हरियाणा के रोहतक में इस योजना के विरोध में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। इधर, पलवल में हंगामा कर रहे छात्रों ने पुलिस की तीन गाडिय़ां जला दीं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चुनाव अभियान के लिए जा रही मोदी की रैली में विरोध जताने जा रहे युवाओं को रोका गया।
यूपी में भी अभियान के खिलाफ नारेबाजी की गई।दो साल से सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था एक युवक ने आज रोहतक के पीजी होस्टल के रूम में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक का नाम सचिन था। वो जींद जिले के लिजवाना गांव का रहने वाला है। सेना भर्ती की नई पॉलिसी अग्नि पथ लाने से परेशान था। परिजन ने बताया की सेना की भर्ती कैंसिल होने और चार साल की स्कीम वाली अग्निपथ योजना आने से दुखी होकर सचिन ने यह कदम उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *