हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का बयान ‘अग्निपथ’ योजना एक अच्छा कदम है और अमेरिका , कैनेडा व यूरोप में पहले से ऐसा कानून है । उन्होंने कहा कि मान लें अगर 25 हजार की जरूरत है तो 4 गुना ज्यादा को भर्ती करेंगे इन युवाओ को ट्रेनिंग देंगे , शिक्षित भी करेंगे ।
युवा जब पढ-लिखकर बहाकर आएंगे उनको पुलिस , बीएसएफ में समायोजन हो जाएगा. वहीं पलवल , रोहतक समेत अन्य जगहों पर विरोध के सवाल पर बयान कहा बच्चों से आग्रह करता हूँ कि इस योजना को समझे
संख्या को नही कम कर रहे है , जितनी संख्या है उतनी ही रहेगी । 12 वीं पास करके यूनिवर्सिटी में जाते है उनको सेना में ट्रेनिंग देंगे , वो अच्छे नागरिक बनेंगे , माता पिता पर भार नही होगा
सीएम साहब ने कहा की पूरा मान सम्मान मिलेगा । वहीं फ़ौज से निकाले हुए कहने के संदेह के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा ये निकाले हुए लोग नही है 1 करोड़ बच्चे ग्रेजुवेट व पोस्ट ग्रेजुवेट होकर निकलते है सभी को सरकारी नोकरी नही मिलती. इससे युवाओ का रहन सहन समेत इंसेंटिव देंगे. युवाओ को सेना में रहेंगे तो कामयाब होंगे पुलिस व में पेरामिल्ट्री में भी प्राथमिकता मिलेगी