April 18, 2025
bharat bhushan batra congress MLA

चुनाव नजदीक है तो केंद्र सरकार लुभावने वादे कर वोटों को हथियाना चाहती है। यह कहना है कांग्रेस पार्टी के रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डेढ़ साल में 2 लाख रोजगार दिए जाएंगे। जिस पर भारत भूषण बतरा ने कहा कि यह नौजवानों के साथ एक भद्दा मजाक है। पिछले  8 साल सरकार को हो गए हैं उन्हें इस पर एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए  कि अब तक कितने नौजवानों को सरकार ने नौकरियां दी है।

वही फौज में अग्निवीर के नाम से जो भर्ती शुरू करने की बात सरकार द्वारा की गई है उस पर कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा की सरकार पता नहीं किस बात का एक्सपेरिमेंट कर रही है। नौकरियां तो पहले ही किसी भी डिपार्टमेंट में नहीं दी जा रही तो यह फौज में 4 साल के लिए किस प्रकार नौजवानों को भर्ती करेंगे और 4 साल के बाद जो फौजी उस नौकरी से रिटायर होंगे तो उन्हें एक्स सर्विसमैन की नौकरी किस प्रकार मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार को भर्तियां जरूर करनी चाहिए लेकिन भर्ती परमानेंट हो जिसमें हरियाणा के नौजवानों को नौकरियां मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *