November 22, 2024
coronavirus cases

हरियाणा में एक बार फिर से कोरोना पांव पसारने लगा है। नए केसों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मात्र एक सप्ताह में ही प्रदेश में रोजाना मिलने वाले नए केसों की संख्या दो गुना तक पहुंच गई है। संक्रमण दर की बात करें तो यह भी तीन गुना बढ़कर चार प्रतिशत की दर को पार कर गई है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला फिर से हॉटस्पाट बन रहे हैं। प्रदेश में सबसे अधिक मामले इन्हीं जिलों में मिल रहे हैं।

जून माह की शुरुआत में प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक थी। छह जून को यह दर 1.67 फीसदी रही और नए मामले 165 मिले। इसके बाद से प्रदेश में अचानक से केसों में बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को नए केसों का आंकड़ा 430 तक पहुंच गया। पहले जहां कुल एक्टिव मामले एक हजार से नीचे 798 थे, वहीं अब इनकी संख्या 1821 पहुंच गई है। रिकवरी दर 98.76 है। राहत की बात ये है कि कोरोना के नए मामले बढ़ने के बावजूद गंभीर मरीजों की संख्या कम है। इस समय 1791 मरीज घरों पर ही अपना इलाज ले रहे हैं, जबकि 30 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *