हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड बुधवार यानी आज 12वीं का परिणाम जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
2.51 लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा जिनमें से 1,18,596 छात्राएं व 1,32,789 छात्र थे। विद्यालय से सीनियर सेकेण्डरी (फ्रेश/ रि-अपीयर) के 38,752 परीक्षार्थी, जिनमें से 12,231 छात्राएं, 26,521 छात्र हैं ।
रसायन विषय की परीक्षा में दो बहुविकल्पीय और एक सब्जेक्टिव प्रश्न विषय से बाहर के थे। ये प्रश्न बोर्ड की ओर से कम किए गए 30 फीसदी सिलेबस में थे। ऐसे में परीक्षार्थियों को पांच अंक सीधे मिलेंगे। बोर्ड अब 65 अंक की परीक्षा मानकर परिणाम जारी कर रहा है, जबकि 30 अंक इंटरनल असेसमेंट के होते हैं।