डा. सुखदा प्रीतम, सीजेएम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नजदीक रेलवे स्टेशन, अम्बाला छावनी पहुची तथा यहां पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला युवा विकास संगठन संचालित चाइल्डलाइन के सौजन्य से एक नुक्कड़ नाटक के जरिए 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से मजदूरी न करवाने बारे जागरूक किया।
इस मौके पर चाइल्डलाइन की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड, अम्बाला छावनी पर यात्रियों को बाल मजदूरी न करवाने बारे जागरूक किया और बाल मजदूरी को रोकने हेतू प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा उन्होंने लोगो को नशा से दूर रहने बारे भी जागरूक किया।
डा. सुखदा प्रीतम, सीजेएम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चाइल्डलाइन अम्बाला के सौजन्य से जिला मे 20 जून तक बाल श्रम व नशा निषेध बारे जिला लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हालसा द्वारा जिला अम्बाला मे मोबाइल वैन भेजी गई है जिसमें जिला के विभिन्न स्थानों पर 30 जून तक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाना है। इस मौके पर पीएलवी अजय शंकर तिवारी भी उपस्थित थे।