राज्यसभा की दोनों सीटें जीतने के बाद भाजपाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ मंगलवार को काफी गदगद दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अपने विधायकों को बंधक बनाकर दस दिनों तक दी जाने वाली ट्रेनिंग पर भाजपा की एक दिन की ट्रेनिंग भारी पड़ी। कांग्रेस के दो विधायकों ने कार्तिकेय के पक्ष में अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट डाले। जिसमें से एक का पता चल गया,लेकिन दूसरे का कांग्रेस को भी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में वोट न डालने वाले महम के विधायक बलराज कुुंडू और पक्ष में वोट डालने वाले कुलदीप बिश्रोई का भी आभार जताया। धनखड़ मंगलवार को झज्जर में आयोजित जिला स्तरीय कबीर जयन्ती कार्यक्रम में बतौर मुख्य
अतिथि शिरकत करने आए थे।
यहां उन्होंने मीडिया के रूबरू होते हुए कबीर जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कबीर जी की 624वीं जयन्ती मनाई जा रही है। उन्होंने कबीर जी को महान संत बताया और कहा कि संतमता भारत में एक मुख्य धारा है जोकि कबीर जी की शब्दवाणी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। उन्होंने कहा कि कबीर जी ने अध्यात्म को बहुत ऊंचे तक जाकर वर्णित किया है। धनखड़ ने कहा कि जो कबीर जी को अपनाते है वह सबसे ज्यादा श्रेष्ण जीवन जी सकते है।
उन्होंने सीएम द्वारा अपने आवास का नाम कबीर कुटीर के नाम पर किए जाने पर भी उन्हें बंधाई दी। भाजपा सांसद नायब सैनी के साथ पहुंचे धनखड़ ने भाजपा के चेयरमैन प्रत्याशी जिले सिंह सैनी व अन्य वार्डों के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की भी आम जन से अपील की। मीडिया द्वारा दिल्ली में कांग्रेसियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवालों को जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि प्रदर्शन करवाने की बजाय गांधी परिवार को जांच में सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार से ईडी केवल इतना हीं पूछताछ कर रही है कि नैशनल हैराल्ड़ नामक जो अखबर चला हीं नहीं उसकी पूंजी कैसे बढ़ती गई। निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा कभी मिडिल क्लास वाली पार्टी
थी,लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में यह पार्टी अब अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने वाली पार्टी बन गई है। पंचकुला में खेलो इंडिया की मेजबानी करने पर धनखड़ ने कहा कि खेलो इंडिया में सबसे ज्यादा मैडल
हरियाणा के नाम रहे है।