April 19, 2025
arvind sharma cm khattar

हरियाणा बीजेपी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और रोहतक से सांसद और वरिष्ठ नेता डॉ अरविंद शर्मा के बीच आज रोहतक में आयोजित कबीर जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 36 का आंकड़ा देखने को मिला ।

सांसद को कार्यक्रम का ना निमंत्रण मिला, ना कुर्सी मिली और ना ही मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में नाम लिया ।इसके बाद सांसद अरविंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह सही है कि उन्हें इस कार्यक्रम का सरकार की तरफ से कोई निमंत्रण नहीं मिला था जबकि कार्यक्रम उनके संसदीय क्षेत्र में आयोजित किया गया था फिर भी कार्यक्रम की गरिमा को देखते हुए वह बिना निमंत्रण के यहां पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि संतों की जयंती समारोह में किसी के निमत्रण की आवश्यकता नहीं होती।

उनका पूरा परिवार कबीरपंथी है और वह इन्हीं संस्कारों में बढ़े पले हैं । जब उन्होंने देखा कि मंच पर उनके नाम की कुर्सी नहीं लगी है तो वह उठकर प्रेस गैलरी में बैठे और उन्होंने पूरा कार्यक्रम देखा ।पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या आप ने मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं  यह उसी का कारण है तो उन्होंने कहा कि लोगों के सरोकार से जुड़े मुद्दे और समाज की बात उठाना अगर गुनाह है तो वह ऐसा गुनाह हजार बार करते रहेंगे ।

उन्होंने कहा कि इज्जत मांगने से नहीं मिलती इज्जत हमेशा दिल से दी जाती है । उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री में कितना बड़प्पन है डॉ अरविंद शर्मा का मंच से उठकर प्रेस गैलरी में कार्यक्रम देखना पूरे वक्त चर्चा का विषय बना रहा। अब देखना होगा कि दोनों के बीच खींची ये तलवारे कब म्यान में वापस लौटती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *