हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र भाजपा सरकार ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य में 350 रुपए, सूरज मुखी 385 रुपये, तिल 523 रुपए, धान जीरी 100 रुपए, ज्वार 232 रुपए, बाजार 100 रुपए, रागी 201 रुपए , मक्का 92 रुपए, अरहर 300 रुपए, मूंग 480 रुपए, उड़द 300 रुपए, मूंगफली 300 रुपए व कपास 355 रुपए प्रति क्विंटल तक की वृद्धि की है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा की इतनी भारी वृद्धि से किसान भाईयो को बहुत बड़ा आर्थिक लाभ होगा, किसान समृद्धि की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी किसानों के सच्चे हितैषी है उन्होंने फसल बुवाई के समय ही समर्थन मूल्य घोषित किए है ताकि किसान भाई समर्थन मूल्य का आंकलन कर अपने अधिक मुनाफे वाली फसल की बिजाई बुवाई कर सके। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिजाई बुवाई के समय ही समर्थन मूल्य घोषित कर किसान भाई के हित बहुत बड़ा फैसला किया है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा की हम खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में इतनी भारी वृद्धि करने के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते है। किसान भाई हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और हमारे किसान भाई जितने आर्थिक रूप से ज्यादा मजबूत होंगे हमारी अर्थव्यवस्था भी उतनी ही ज्यादा मजबूत होगी ,जब से भाजपा सरकार केंद्र में आई है तब से प्रतिवर्ष किसानों के समर्थन मूल्य में इसी प्रकार की वृद्धि लगातार की जा रही है और हरियाणा सरकार भी एमएसपी पर फसलों की खरीद कर रही है, हरियाणा में पूरे देश में सबसे ज्यादा फसलो की खरीद एमएसपी पर हरियाणा राज्य में की जाती है इसके लिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भाजपा सरकार का धन्यवाद करते हैं।