अपनी विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर ठेकेदार के माध्यम से रात्रि सफाई कार्य कर रहे कर्मचारी शुक्रवार को मेयर मदन चौहान से मिले। उन्होंने कार्य के दौरान आ रही समस्याओं से मेयर मदन चौहान को अवगत करवाया और अपनी मांगों के संबंध में उन्हें ज्ञापन दिया। मेयर चौहान ने उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
खेल कूद प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वेद पप्पी के नेतृत्व में रात्रि सफाई करने का कार्य कर रहे दो दर्जन से अधिक कर्मचारी शुक्रवार को मेयर हाउस पहुंचे। कर्मचारी रमेश कुमार, सुमित कुमार, अनिल, राम प्रकाश, अर्जुन, डिंपल, अशोक, लक्की, अरुण, मुकेश, तरुण आदि ने मेयर को दिए ज्ञापन में कहा कि वे ठेकेदार के माध्यम से शहर में नाइट स्वीपिंग का कार्य कर रहे है। उन्होंने मेयर चौहान को बताया कि तीन माह से उनका साप्ताहिक अवकाश बंद है। उनका साप्ताहिक अवकाश बहाल किया जाए। सफाई कार्य में यदि ओर कर्मचारियों की आवश्यकता है तो इसमें बढोतरी की जाए।
उनका कहना है कि अगर कोई कर्मचारी माह में दो दिन छुट्टी कर लेता है तो उसे काम से हटाने की धमकी दी जाती है। जो बंद की जाए। मेयर चौहान ने कर्मचारियों की समस्याओं व मांगों को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। जल्द ही इस संबंध में संबंधित ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि वे अपना कार्य इमानदारी व लग्न से करें। बिना जरूरी काम व बिना बताए कोई कर्मचारी छुट्टी न करें।
सफाई व्यवस्था बेहतर बनने में अपना अहम योगदान दे। मौके पर अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के निदेशक जंगशेर, प्रदीप, अरुण, धर्मपाल, अशोक, सुरेश, सन्नी, प्रदीप, रोहित, दुष्यंत, रविंद्र, गौरव आदि मौजूद रहें।