November 24, 2024

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार हरियाणा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हरियाणा स्वच्छ ऐप बनाई गई थी जिसके तहत आज अंबाला के अलग-अलग चार स्थानों पर कूड़ा एकत्र करने तथा सफाई से मोबाइल गाड़ियों की व्यवस्था की गई जिसमें सफाई कर्मचारियों की तैनाती कूड़ा एकत्र करने के लिए की गई थी.

इस ऐप में सफाई से संबंधित एक ऐसी व्यवस्था बनाई गई जिसमें कोई भी व्यक्ति कूड़े वाले स्थान की फोटो खींच कर एप पर लोड कर देता है तो 3 घंटे के भीतर सफाई की गाड़ी सफाई कर्मचारियों के साथ उस स्थान  से कूड़े की सवाई कर देगी यह ऐप सुचारू रूप से काम करें तथा सफाई कर्मचारी फोटो लोड होने के 3 घंटे के भीतर संबंधित स्थान से कूड़ा एकत्र कर ले इसके लिए चार मेबरी निगरानी कमेटी का गठन किया गया था

इस निगरानी कमेटी में भाजपा के वरिष्ठ नेता कमल किशोर जैन , नगर पालिका की पूर्व पार्षद नीलम शर्मा जिला , महामंत्री ललित चौधरी एवं विधानसभा बी एल ए 01 बलकेश वत्स को लिया गया। मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल एवं अभिकान्त वत्स ने बताया कि आज निगरानी समिति ने अंबाला छावनी के चारों स्थानों जहां मोबाइल गाड़ियां सफाई कर्मचारियों के साथ खड़ी रहती हैं उनका मुआइना किया जो त्रुटियां पाई गई उन्हें दूर करने का प्रयास किया गया।

उपस्थित नवनियुक्त निगरानी कमेटी ने बताया कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का मुख्य उद्देश्य अंबाला छावनी को बिजली पानी तथा सफाई के मामले में अव्वल बनाए रखना है इसके तहत उन्होंने अभी हाल ही में नगर पालिका कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में तीनों मंडलों एवं कैंटोनमेंट बोर्ड में कर्मचारियों तथा कार्यकर्ताओं की टीमे गठित की जो कि पूरे अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में बिजली पानी और सफाई की उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य में जुट गई हैं उसी के तहत आज यह निगरानी कमेटी अंबाला के सभी स्थानों पर मुआयना करने गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *