प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा – की टीम ने 8 अप्रैल को बंदूक की नोक पर घोड़ों पिपली के पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि करेड़ा खुर्द के पास चार आरोपी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं।इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अजीत सिंह, जसविंदर लालर, प्रमोद, गुरमेज सिंह एएसआई रवि प्रकाश रणधीर विमल कृष्ण की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे चारों युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान घोड़ा पीपली निवासी अमन, छाप्पर निवासी अब्दुल अफसर, उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव बैंगनी वासी मोहित के नाम से हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने 8 अप्रैल को घोड़ा पीपली स्थित पेट्रोल पंप पर वहां सो रहे सेल्समैन यशवीर के साथ बंदूक की नोक पर मारपीट कर लूटपाट की थी। मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले की जांच की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।