April 19, 2025
27527474

बिलासपुर रोड पर पावर हाउस जगाधरी के सामने जिला जेल के पास महाराणा प्रताप के नाम से चौक बनाने का प्रस्ताव पास करने पर वीरवार को सेवा एक प्रयास ट्रस्ट व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर मेयर मदन चौहान का आभार व धन्यवाद किया। मेयर चौहान ने उन्हें भविष्य में हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान सहयोगी संस्थाओं में समस्त राजपूत सभा, बजरंग दल, गो रक्षा दल हरियाणा, गारमेंट एसोसिएशन, फुटवियर एसोसिएशन जगाधरी आदि का सहयोग रहा।

पार्षद संजय राणा ने बताया कि नगर निगम हाउस की बैठक में बिलासपुर रोड पर जिला जेल के पास वाले चौक का नाम महाराणा प्रताप चौक रखने की प्रस्ताव रखा गया था। जिसे मेयर मदन चौहान ने सर्वसम्मति से पास करवाया था। इसलिए समस्त राजपूत सभा व विभिन्न संस्थाओं उनका धन्यवाद व आभार जताया है। मौके पर नितेश राणा, दीपक ठाकुर, वीरेंद्र राणा, राजीव राठौर, सचिन चौहान, संजय चौहान, नरेश राठौर, राजकुमार धीमान, लवी तोमर, लाभ सिंह, मनोज कुमार एडवोकेट, ललित कांबोज, राजकुमार राणा, नरेंद्र जग्गी, यश रुहेला, सुमित राणा, विशाल यादव, अंकित कुमार आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *