फरीदाबाद के नीमका जेल में बंद महिला कैदी ने अज्ञात कारणों के चलते जेल के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला के परिजनों के मुताबिक मार्च के महीने से धारा 307 के मुकदमे में नीमका जेल में बंद थी।फिलहाल मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के शोंप दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद जेल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची मृतक महिला के शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतक महिला के परिजनों ने मीडिया से बातचीत के दौरान जानकारी देते बताया की झूठे आरोपों में कंचन को फंसाया गया है जिसके चलते तंग आकर उसने जेल के अंदर ही आत्महत्या कर ली।
वहीं जब इस बारे में मृतक महिला के पति से बात की गई तो उसने बताया कि कंचन ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मार्च के महीने में उसके ऊपर जानलेवा हमला किया था जिसमे उसकी जान तो बच गई थी लेकिन हमला करने के आरोप में वह दो महीनों से जेल में बंद थी उसने किन कारणों से आत्म हत्या की उसके बारे उसे कुछ नहीं पता।