अम्बाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में अनेकों योजनाएं क्रियान्वित करके आमजन को इसका लाभ उपलब्ध करवाने का काम किया गया है। पिछले 8 वर्षों में अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रूपये तक का ईलाज से सम्बन्धित सुविधा उपलब्ध करवाने का काम किया गया है और यह योजना भी काफी महत्वपूर्ण है।
यह जानकारी अम्बाला लोकसभा सांसद आज लोक निर्माण विश्राम गृह अम्बाला शहर में एक प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला व वरिष्ठ भाजपा नेत्री बंतो कटारिया मौजूद रही।
लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व मे पिछले 8 वर्षों में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने का काम किया गया है। भारत माता के लाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 8 सालों में भारत ने सारी दूनिया में अपना अग्रणीय स्थान बनाया है, आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है, कोविड महामारी का प्रबंधन किया गया है। विदेश नीति के मोर्चे पर भारत ने अपना स्थान बनाया है।
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार पर अकुंश लगाने के लिए अनेकों पग उठाए है और उसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कावार्ड सम्मेलन में जिसमें आस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका, भारत देश शामिल हंै और जापान में आयोजित सम्मेलन में पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया था, भारत की विदेशों में साख बढ़ी है। चारों तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना हो रही है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 8 वर्षों में लगभग 94000 करोड़ काले धन की रिकवरी की गई है, 5 करोड़ 63 लाख एनपीए के वसूल किए गये हैं, 1 करोड़ 78 लाख रूपये डीबीटी के माध्यम से वसूल किए गये हैं। इसके साथ जिन दलालों ने राशन व सिलैण्डर के नाम पर धोखाधड़ी की है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। खानो की निलामी से सम्बन्धित जो पैसा था, उस पर भी अकुंश लगाया है। हमारे लिए बडे गर्व की बात है कि अम्बाला में राफेल हैं और यहीं पर वायुसेना से सम्बन्धित हैड क्वाटर भी है, 45 करोड़ जन-धन खाते खोले गये हैं और उनमें 70 प्रतिशत खाते महिलाओं से सम्बन्धित है। उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ लोगों को गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए गये हैं, मुद्रा लोन योजना के तहत योग्य लाभार्थियों को 10 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया गया है और इस योजना के तहत लाभ पाने वाली 70 प्रतिशत महिलाएं हैं।
देश में लगभग 3 करोड़ घरों को बनाने का काम किया गया है जिसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। सेवानिवृत सैनिकों के लिए वन रैंक वन पैंशन के साथ-साथ उनके हित के लिए अनेकों कार्य किए गये हैं। किसानों की फसल से सम्बन्धित एमएसपी में वृद्धि की गई है। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत योग्य पात्रों को 2-2 हजार रूपये की राशि भी उपलब्ध करवाने का काम निरंतर किया जा रहा है।
एमएसएमई के तहत 40 लाख की जिसकी टर्न ओवर है उस पर किसी प्रकार की कोई जीएसटी नहीं है। मेक एंड इंडिया के तहत करोड़ों रूपये की राशि का बजट उपलब्ध करवाने का काम किया गया है। यूनिया के नाम पर जो ब्लैकमिलिंग होती थी उस पर लगाम लगाई है। भ्रष्टाचार केनाम पर जो पैसा विदेशों में जमा होता था उसमें भी कमी लाई गई है। इज ऑफ डूईंग के मामले में पहले हम 142 वे स्थान पर थे और अब हम 63वें स्थान पर आ गए है।
उन्होंने कहा कि खाद्यान उत्पादन के मामले में भारत अब आत्मनिर्भर बन गया है। देश के 80 करोड़ लोगों को तीन समय का भोजन उपलब्ध करवाने का काम करने में हम सक्षम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यों की डब्लयूएचओ व यूएनओ के साथ-साथ अन्य देश भी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। भारत ड्रोन सिस्टम का हब बनने जा रहा है। कोविड महामारी के प्रबंधन के दृष्टिगत भी कार्य किए गये हैं।
भारत ने 6 वैक्सीन तैयार करने का काम किया है। देश के लगभग 190 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा चुका है जोकि अमेरिका से दोगुना है और जापान व अन्य देशों से 10 गुणा अधिक है। आज देश में 5 हजार टैस्टिग लैब हैं जोकि पहले एक होती थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए अनेकों पग उठाए हैं जिनमें नोटबंदी, गुड एंड सर्विस टैक्स, बेनामी सम्पत्ति अधिनियम बनाना के साथ-साथ अन्य शामिल हैं। इतना ही नहीं तीन तलाक बिल कानून बनाना, धारा 370 को हटाने जैसे निर्णायक फैसले लिए है।
जल शक्ति अभियान के तहत भी अनेकों कार्य किए गये हैं। नामामी गंगेए योजना के तहत 28 हजार करोड रूपये की राशि से पानी को स्वच्छ करने का काम किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि एक अभियान के तहत आगामी आने वाले दिनों में लाभार्थियों से बातचीत करके उन्हें सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ मिल रहा है उसकी भी जानकारी ली जायेगी।
इस मौके पर रितेश गोयल, संदीप सच देवा, हितेष जैन, संजीव गोयल टोनी, अर्चना छिब्बर, गुरप्रीत कौर, चंद्रमोहन फौजी के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे।