November 24, 2024

पहरावर की विवादित लगभग 16 एकड़ जमीन पर भाजपा बैकफुट पर नजर आ रही है।पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने तो ये तक कह दिया है कि वो ब्राह्मणों के चरणों मे वे नदमस्तक है,ओर पहरावर की जमीन सो प्रतिशत ब्राह्मणों को दी जाएगी।मनीष ग्रोवर ने कहा इसमें कोई राजनीति नही है। मुख्यमंन्त्री ने भी कह दिया है कि ब्राह्मण समाज को जमीन भी दी जाएगी। जिला कोर्ट समेत अन्य सरकारी कार्यालय शहर से बाहर ले जाने को लेकर पूर्व मंत्री ने कहां की आमजन की राय से फैसला लिया गया है और किसी भी कीमत पर यह फैसला नहीं बदला जा सकता हर हाल में कोर्ट और सरकारी कार्यालय शहर से बाहर जाएंगे।

14 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा रोहतक में की गई जिला कोर्ट और अन्य सरकारी कार्यालय को शहर से बाहर ले जाने की घोषणाओं को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐलान कर दिया है कि उनके जिंदा रहते जिला कोर्ट को शहर से बाहर नहीं जाने देंगे उसी पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा है कि कांग्रेसी नेता इस मामले में राजनीति कर रहे हैं और सरकार के तमाम अधिकारियों ने आमजन से राय मशवरा कर ही कोर्ट परिसर और अन्य कार्यालय को शहर से बाहर करने का फैसला किया है पूर्व मंत्री मनीष ने कहा कि सरकार का यह फैसला अडिग है और किसी भी कीमत पर यह फैसला नहीं बदला जा सकता।

शहर के विकास के लिए और भीड़भाड़ से बचने के लिए जिला कोर्ट समेत अन्य कार्यालय शहर से बाहर हर हाल में ले जाए जाएंगे। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने पहरावर गांव में विवादित 16 एकड़ जमीन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि वह ब्राह्मणों के चरणों में नतमस्तक हैं और ब्राह्मणों को हर हाल में पहरावर की जमीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी स्पष्ट कर चुके हैं कि यह जमीन ब्राह्मणों की थी और ब्राह्मणों की ही रहेगी इस पर कोई राजनीति नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *