रेवाड़ी जिला प्रशासन व बीमा कंपनी के साथ भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन की बैठक बे नतीजा रहने के बाद आज से किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। वर्ष 2020-21 में अतिवृष्टि से खराब हुई बाजरा और कपास आदि फसलों का फसल बीमा क्लेम बीमा कंपनी द्वारा किसानों को मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किसी कार्यालय में कई बार धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद प्रशासन की ओर से कभी 15 दिन और कभी एक सप्ताह का समय देने का आश्वासन दिया गया।
बीमा राशि नहीं मिलने से गुस्साए किसानों ने एक सप्ताह पूर्व भी कृषि कार्यालय पर तालाबंदी की थी जिसके बाद प्रशासन ने एक सप्ताह का समय मांगते हुए 01 जून को बीमा कंपनी और किसानों की बैठक कराई थी बैठक बेनतीजा रहने के कारण किसानों ने आज से कृषि कार्यालय में अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है साथ ही चेतावनी दी है कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो भूख हड़ताल भी की जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान समय सिंह, डॉ रोहतास रोझूवास और सभाचंद आदि ने बताया कि लगभग तेरह हजार किसानों का एक सौ ग्यारह करोड़ रुपए का मुआवजा लंबित है जिससे किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है प्रशासन के द्वारा बार बार आश्वासन दिया गया लेकिन फसल बीमा क्लेम का भुगतान नहीं किया गया। बैठक में भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया इसलिए कल की बैठक बेनतीजा रहने के बाद भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन ने अनिश्चित काल के लिए कृषि कार्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
जिला प्रधान समय सिंह ने बताया कि अब आश्वासनों से काम नहीं चलेगा हम सभी किसान एकजुट है और जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे अब जब तक फसल बीमा क्लेम का बकाया भुगतान किसानों के खाते में जमा नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन चढूनी जिला प्रधान समय सिंह, उप प्रधान ईश्वर महलावत, रोहतास रोझूवास, सवाचंद नम्बरदार, भूपेंद्र सिंह राठी, वेद हवलदार, लक्ष्मीबाई लिसाना समेत कई किसान मौजूद रहे।