सोहना ब्लॉक के गांव चमनपुरा के अनुसूचित जाति के लोगों ने डिपो होल्डर पर गंभीर आरोप लगाए हैं व कहा है कि साइन करवाने के बाद डिपो होल्डर उनके राशन कोटा डकार गया बार-बार शिकायत के बावजूद भी डिपो होल्डर ने उनका राशन नहीं दिया। वहीं ग्रामीणों ने डिपो होल्डर पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि डिपो होल्डर अनुसूचित जाति के लोगों को डराते धमकाते है वहीं उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन अभी तक इस मामले की कोई भी जांच नहीं की गई है ।।इसी को लेकर गांव के लोगों ने सोहना एसडीम को ज्ञापन सौंपा है ।जिसमें डिपो होल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है वीयो
गांव चमनपुरा के अनुसूचित जाति के लोगों ने बताया कि के गांव में पूर्ण रूप से अनुसूचित जाति के लोग हैं करीब डेढ़ सौ राशन कार्ड होल्डर हैं। जिसमें से लगभग 100 राशन कार्ड बीपीएल के हैं इनके गांव का कोटा गांव लोह सिंघानी के राहुल नाम के युवक के पास है जिस ने मई 2022 में पीएम जी वाई का राशन यह कह कर नहीं दिया कि पीछे से राशन अलाट नहीं हुआ है। जब इसकी शिकायत फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर से की गई तो उन्होंने भी ग्रामीणों की बातों को अनसुना कर दिया। डिपो होल्डर से जब इस मामले में बात की तो उसने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। लोगों ने आरोप लगाया कि डिपो होल्डर गलत तरीके से राशन को जुड़वा लेता है। पिछले राशन को भी भोले भाले लोगों को बहका कर साइन करवा देता है। लोगों ने डिपो होल्डर के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है