
झज्जर के अकेहड़ी मदनपुर पम्प हाऊस में रोहतक के एक व्यक्ति का शव पुलिस को बरामद हुआ है। मृतक की पहचान रोहतक के गांधी कैम्प निवासी रामचन्दर पुत्र भगवान दास के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार उन्हेें पम्प हाऊस
के कर्मचारी से सूचना मिली थी कि पम्प हाऊस में एक व्यक्ति का शव फंसा हुआ है।
मौके पर पहुंच कर शव को निकलवाया गया और पहचान के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल में रखवाया गया। बाद में मृतक की पहचान रोहतक के गांधी कैम्प निवासी रामचन्दर पुत्र भगवान दास के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि मृतक की मौत के पीछे कारण क्या रहे।
इस बारे में अभी जांच की जा रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि रोहतक की तरफ से आ रही जवाहर लाल नेहरू कैनाल में ही मृतक रामचन्दर का शव पुलिस को बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।