
उप पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आशीष चौधरी ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा – 1 की टीम ने संत थामस स्कूल के सामने शराब कारोबारी पंजेटो निवासी अमित पर हमला करने के सभी आठ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।अमित पर जानलेवा हमला और सुल्तानपुर में कमलजीत पर हमला करने की घटनाएं गैंगवार से जुड़ी हैं। जिन हमलावरों ने अमित को पीटा। उसके जवाब में अमित के साथियों ने कमलजीत को पीटा। दोनों की घटनाओं की वीडियो भी खूब वायरल हुई थी। आरोपियों से पूछताछ में पता लगा कि दोनों गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई है। पैसों के लेन देन को लेकर भी विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि दोनों गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई है। पहले एक गुट ने शराब ठेकेदार अमित को पीटा। जिसके जवाब में अमित के गुट ने कमलजीत को पीटा। अमित पर हमला करने के सभी आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
29 अप्रैल को शराब कारोबारी अमित जगाधरी के संत थामस स्कूल में बेटी को स्कूल से लेने के लिए आया था। तभी उस पर हमला कर दिया गया। इस मामले की वीडियो भी बनी। जो काफी वायरल हुई थी। हमलावरों ने उसे पीटा था और उससे 70 हजार रुपये भी छीनकर ले गए थे। मुख्य आरोपी मनजोत के खिलाफ पहले भी आधा दर्जन मामले मारपीट के दर्ज हैं। जो कोर्ट में विचाराधीन है। वहीं एक मई को साढौरा के गांव सुल्तानपुर में कमलजीत को रिक्की, सलेमपुर निवासी सन्नी, लेदा खास निवासी सौरभ, मछरौली निवासी बिंद्रा, काका, बिलासपुर निवासी गुरसेवक व पंजेटो निवासी दीप ने पीटा था। इसकी भी वीडियो बनाकर वायरल की गई थी।