भारतीय सेना में अहिर रेजीमेंट के गठन की मांग तेज होने लगी है। जहां एक और गुरुग्राम के मानेसर में 04 अप्रैल से अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है वही रेवाड़ी के धामलावास गांव में भी पिछले 15 दिनों से अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग को लेकर धरना जारी है। इसी कड़ी में अहिर रेजीमेंट बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले युवाओं की ओर से बुधवार को हाथों में झंडे और बैनर लेकर शहर भर में सर्कुलर रोड होते हुए बाइक रैली निकाली और सरकार को संदेश दिया गया।
रेजांगला स्मारक से बड़ी संख्या में युवाओं ने डीजे पर देश भक्ति गीत के साथ रैली निकाली ओर केंद्र सरकार से जल्द से जल्द अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग की। संघर्ष समिति ने रेजीमेंट को जरूरी बताते हुए कहा की जब सेना में कुमाऊं, गढ़वाल, सिख, राजपूत आदि रेजीमेंट हो सकती है तो अहीर रेजीमेंट क्यों नहीं बन सकती। जबकि देश में बड़ी तादाद में अहीर कॉम के जवान देश की सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं और देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी देने में अहीर कॉम कभी पीछे नहीं रही।