हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने जिला बाल कल्याण परिषद यमुनानगर द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कार्यों बाल भवन, ओपन शेल्टर होम, बाल संगम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को भी दिशा निर्देश दिए कि बाल कल्याण की गतिविधियों और कार्यों को अधिक से अधिक बढ़ाया जाए। मानद महासचिव रंजीता मेहता ने जिला उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष पार्थ गुप्ता से मुलाकात कर बाल कल्याण संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु विस्तृत चर्चा की।
जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि जिले में बाल कल्याण संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य किया जाएगा। मानद महासचिव रंजीता मेहता ने मेयर मदन मोहन से मुलाकात कर बाल कल्याण की जिले में चलाई जा रही गतिविधियों पर चर्चा की और उनसे सहयोग की मांग की। मेयर मदन मोहन ने विश्वास दिलाया कि जिले में बाल कल्याण की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा।
मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि जिले में बाल कल्याण संबंधी और अधिक योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण परिषद की मुख्य प्राथमिकता है और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाकर परिषद बाल कल्याण के कार्य को बखूबी अंजाम दे रही है। भविष्य में भी बाल कल्याण संबंधी अनेकों योजनाएं बनाकर बच्चों को लाभ देने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर जिला सीनियर बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना, कार्यक्रम अधिकारी शिवानी जिंदल व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।