
शुक्रवार को अल सुबह एक व्यक्ति ने रेल तले कटकर जान दे दी। आत्महत्या किए जाने के पीछे कारण क्या रहे इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक की पहचान मृतक की पहचान राजबीर पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गांव भम्भेवा जिला झज्जर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अल सुबह स्टेशन मास्टर की तरफ से ही उन्हें इस घटना की सूचना दी गई थी कि गांव डीघल व अस्थल बोहर के बीच में एक व्यक्ति ने रेल तले कटकर जान दे दी है।
सूचना के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। उसी दौरान मौके पर ही मृतक के परिजन भी पहुंच गए। जिन्होंने शव की पहचान की। बाद में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। परिजनों की तरफ से इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई आशंका नहीं जताई गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।