कैथल में ट्यूबवेल के बिजली कनेक्शनों को लेकर कैथल में बिजली दफ्तर में किसान धरने पर बैठ गए है और अनिश्चितकाल काल के लिए धरना लगाकर किसान बैठे है जिसमे कुछ किसान भूख हड़ताल पर भी है। आज किसानों की आवाज़ बुलंद करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी पहुंचे और बिजली विभाग के SE काशिक मान से सवाल जवाब किये व किसानों की तरफ से अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि सिरर्फ गरीब किसानों को ही आठ साल तक कनेक्शनों से दूर रखा जा रहा है और फैक्ट्री वालो को दो दिन में कनेक्शन दे दिए जाते हैं। काफी बातों को लेकर SE बिजली विभाग ने सहमति जताई और बात को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में डालने की बात कही। गुरनाम चढूनी ने SE को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समाधान नही हुआ तो सोमवार की बिजली दफ्तर को ताला लगा दिया जाएगा।