कस्बे के पुराने अलवर अलवर मार्ग पहाड़ कॉलोनी के समीप नकाबपोश युवकों ने एक दुकानदार का अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार सोहना से दुकान का सामान अपने कार में ले जा रहा था। इसी दौरान एक काम देख कर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। लेकिन नाके के समीप दुकानदार ने शोर मचा दिया व हैंडब्रेक खींच दिया। जिस कारण पुलिस हरकत में आ गई एक बदमाश को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की जा रही कार को भी अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी सोहना व गांव रीवासन के बताए जा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि दुकानदार से आरोपियों ने 30 हजार नगद चांदी की चेन छीन ली है ।हालांकि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस का दावा है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है