November 20, 2024
गोड ब्राह्मण शिक्षण संस्थान रोहतक को गांव पहरावर द्वारा दी गई जमीन पर उपजे विवाद को लेकर पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब देने के लिए आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नवीन जयहिंद आज बुलडोजर पर सवार होकर शिवाजी कॉलोनी थाना पहुंचे।  जहां पर पुलिस ने नवीन  से लिखित रूप में नोटिस का जवाब देने को कहा था जिसमें नवीन  ने लिखित रूप में जवाब दिया है कि जमीन गौड़ ब्राह्मण संस्थान की है और निगम द्वारा अवैध रूप से वहां पर बोर्ड लगाए गए थे जो उन्होंने 23 अप्रैल को बुलडोजर से खड़े थे
उन्होंने लिखा कि वह सरकार को धमकी नहीं दे रहे हैं बल्कि अपना हक मांग रहे हैं जो ब्राह्मण समाज का है ।उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए आज फिर कहा कि वह गॉड ब्राह्मण संस्था की 1 इंच जमीन भी सरकार को नहीं लेने देंगे। अगर निगम सौ बार बोर्ड लगाएगा तो वह 100 बार बोर्ड उखाड़ देंगे वह ना तो जेल जाने से डरते हैं और ना ही पुलिस के नोटिस से।
शिवाजी कॉलोनी थाना में पुलिस के नोटिस का जवाब देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा की पुलिस ने आईपीसी की धारा 447, 506, 427, 504 के तहत नोटिस देकर उन्हें थाने में बुलाया गया था नोटिस का उन्होंने पुलिस को लिखित में जवाब दिया है ।उन्होंने 23 अप्रैल को जमीन पर की गई जो भी कार्यवाही थी उसकी जिम्मेदारी खुद ली है और सरकार को चेतावनी दी है की अगर रोहतक नगर निगम फिर बोर्ड लगाएगा तो वह फिर से बोर्ड बुलडोजर से उखाड़ देंगे और बोर्ड नहीं लगने देंगे यहां सरकार को एक भी इंच जमीन  नहीं लेने देंगे । बहरहाल उन्होंने 22 मई को उसी जमीन पर परशुराम जयंती मनाने का भी ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *