April 1, 2025
rattan lal katariya
पूर्व केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री वर्तमान सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि यद्यपि हम देश की आबादी का 2.5 प्रतिशत से भी कम है,  परंतु हम खाद्यान्न उत्पादन में हरियाणा पंजाब के बाद दूसरे नंबर पर आते है, इसी प्रकार से विश्व में खेले जाने वाले चाहे कितने भी खेल हो उनमें हरियाणा सबसे अव्वल आता रहा है , देश की सेवा में हमारी भागीदारी 10 प्रतिशत  से भी ऊपर है। रतनलाल कटारिया ने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में दो लाख अति गरीब परिवारों की पहचान कर उनकी न्यूनतम आय एक लाख सालाना तक करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। राज्य में सात साल पहले सात मेडिकल कालेज थे, जिन्हें बढ़ाकर 13 तक पहुंचा दिया गया।
रतन लाल कटारिया ने कहा कि देश की अन्य राज्य भी हरियाणा में शुरू की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना मेरी फसल मेरा ब्योरा, पानी की हर बूंद को बचाने, जैसी योजनाओं का अनुसरण कर रहे हैं । हमने प्रति व्यक्ति आय में भी देश में रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल सरकार का सारा ध्यान स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर केंद्रित है।  हम प्रदेश में डिजिटल क्रांति के माध्यम से प्रदेश की जनता को आधुनिक सेवाएं प्रदान कराना चाहते हैं।  मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हमने कोविड-19 प्रबंधन में भी उल्लेखनीय कार्य किए हैं ।  हम अपनी प्रयोगशालाओं को आधुनिक रूप प्रदान करा रहे हैं । हाल ही में अंबाला छावनी में शुरू किया गया कैंसर हॉस्पिटल प्रदेश में 28000 से भी अधिक कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित होगा ।
रतन लाल कटारिया ने बताया कि मोदी सरकार ने पिछले 8 वर्षों में हरियाणा में उन्नति के नए-नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों का जाल बिछाया गया है, और हरियाणा में एम्स व् एम्स की तर्ज पर आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय बन रहे हैं। अम्बाला लोकसभा क्षेत्र पंचकूला में निफ्ट का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाली 15 मई को यमुनानगर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल  की होने वाली  रैली में मनोहर लाल विकास कार्यों की झड़ी लगा देंगे जिससे प्रदेश के लोगों को अधिक लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,सन्नी राजपूत, जसबीर सिंह साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *