हिसार में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है और बिजली किल्लत हो गई है। बिजली को लेकर हिसार में कई गांव आपस में भिड़ गए। बिजली संकट के चलते बुड़ाक व बालसमंद दोनों गांव में दरार पड़ गई है। बुड़ाक व बालसमंद दोनों गांव कभी सौहार्द के प्रतीक थे। हमेशा से ही दोनों गांव आपस में पानी समस्या से लेकर हर धरने प्रदर्शन में एक साथ रहते थे। चाहे वह मुआवजे की मांग हो या माइनर में पानी बढ़ाने की मांग।
मगर अब बिजली संकट ने दोनों गांव का आपसी भाईचारा बिगाड़ दिया है। एक तरफ बुड़ाक गांव के ग्रामीण बिजली घर के गेट को ताला लगा कर धरने पर बैठे हैं और दूसरी तरफ बालसमंद गांव के लोगों ने गांव में नाकाबंदी कर बुड़ाक के लोगों पर आने से रोक लगा दिया है और बसें भी रोकी जा रही है। दोनों गांव का आपसी विवाद सुलझाने के लिए बिजली निगम के एसडीओ और बालसमंद चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मगर बुड़ाक बिजली घर पर ग्रामीण और पुलिस और बिजली कर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई। आपस में लाठी-डंडे चल गए। वहीं लाठी चार्ज भी हुआ तो पत्थरबाजी शुरू हो गई।