श्रम एवं रोजगार तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के राज्यमंत्री अनूप धानक ने वीरवार को पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को शिकायत मार्क करते हुए उनका तीव्रता से समाधान किए जाने के निर्देश दिए। अहम पहलू यह है कि जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला भी कार्यकर्ताओं व आमजन से रूबरू होने के लिए अम्बाला शहर जनता दरबार में पहुंचे।
इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जजपा पार्टी में कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलता है, कार्यकताओं की भावनाओं के अनुरूप ही पार्टी जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना भी पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। राज्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित जिन विकास कार्यों को करवाने बारे प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं, उन सभी का पंचायती राज एस्टीमेट 15 दिन के अंदर तैयार करवाकर एचआरडीएफ को भिजवाने बारे भी कहा ताकि इन विकास कार्यों को भी पूरा करवाया जा सके।
श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने जनता दरबार के दौरान यहां पहुंचे लोगों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना तथा समस्याओं को सुनने के उपरांत सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। जनता दरबार के दौरान हाउसिंग बोर्ड कालोनी बलदेवनगर निवासी अनु ने अपने बेटे का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने बारे, बधौली निवासी बेबी रानी ने जमीन संबधी मामले की शिकायत बारे, शेरपुर सुलखनी से आए सादा सिंह, जीतराम, मुख्तयार सिंह, सुखराम, प्रीतम ने शेरपुर सुलखनी से सैहला तक दो एकड़ भूमि का जो कच्चा रास्ता है उसे पक्का करवाने बारे, धन्यौडी निवासी हरी दास ने गांव की फिरनी पर कुछ लोगों का कब्जा करने बारे, गोर्वधननगर निवासी कृष्णा व रीना रानी ने रोजगार बारे, दुखेडी गांव से आए लोगों ने गांव में स्थित सामुदायिक केन्द्र में टाईलें व अन्य निर्माण कार्य करवाने बारे, शहजादपुर से आए लोगों ने अम्बाला छावनी से रेणूका तक बस चलवाने बारे, खुर्चनपुर से आए लोगों ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधडी होने बारे, गांव लाहा माजरी निवासी एक विधवा महिला ने गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट किए जाने बारे, गांव मालवा निवासी पूर्व सरपंच मलखान सिंह ने सरकारी स्कूल की जमीन के कुछ हिस्से पर नजायज कब्जा होने की शिकायत बारे, बिजली के बिल ठीक करवाने बारे, गांव के शमशान घाट को ठीक करवाने बारे तथा नारायणगढ़ निवासी बलबीर संधु ने आरटीए विभाग द्वारा गल्त तरीके से ओवर हाईट के चालान काटने बारे, पीडब्लयूडी विभाग के कुछ कर्मचारियों द्वारा उन्हें पिछले काफी समय से वेतन न दिए जाने बारे लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी समस्याओं का निदान करवाने बारे राज्यमंत्री से गुहार लगाई। राज्यमंत्री ने लोगों की शिकायतों को सुनने के उपरांत उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं का समय अवधि के तहत निपटान किया जायेगा।
जनता दरबार के दौरान गांव पंजौला निवासी अमरजीत सिंह ने श्रम विभाग की योजना के अनुसार शगुन योजना के तहत उसकी बेटी की शादी के लिए मिलने वाली शगुन राशि न मिलने बारे अपनी शिकायत रखी। इस शिकायत पर राज्यमंत्री ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रार्थी को राशि उपलब्ध करवाने बारे निर्देश दिए। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से वेतन न मिलने की शिकायत पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को दो दिन के अंदर सम्बन्धित कर्मचारियों का वेतन दिलवाने बारे निर्देश दिए। आरटीए विभाग द्वारा खडी गाडी के ओवर हाईट के चालान काटने की शिकायत पर उन्होंने एसडीएम को मामले की जांच करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि आज उन्होंने अम्बाला व कुरूक्षेत्र में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी हैं। शिकायतों को सुनने के उपरांत उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायत मार्क कर उसका निपटान करने के निर्देश दिए हैं, वहीं पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित जो विकास कार्य हैं उनका अस्टीमेट तैयार करवाते हुए एचआरडीएफ भिजवाने के लिए कहा है। उन्होने यह भी बताया कि अधिकारियों को जो शिकायत मार्क की गई है उन्हें समय अवधि के तहत निपटाने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधान महासचिव जजपा दिग्विजय चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हमारा मकसद जनता दरबार लगाकर आमजन की समस्याओं को सुनना है। कोरोना काल व किसान आंदोलन के चलते लोगों के बीच जाने का मौका नहीं मिला था। अब जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं। उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी अंतर कलह से जुझ रही है।
इस मौके पर एसडीएम हितेष मीना, एएसपी पूजा डाबला, जीएम रोडवेज अश्वनी कुमार डोगरा, पंचायती राज कार्यकारी अभियंता नवदीप डांग, जिला अध्यक्ष जेजेपी दलबीर सिंह पूनिया, शहरी प्रधान जेजेपी हरपाल सिंह कम्बोज, प्रदेश प्रवक्ता विवेक ललाणा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिला अम्बाला प्रभारी कुलदीप सिंह मुल्तानी, राष्ट्रीय महासचिव सुरजीत सिंह सौंडा, प्रदेश महासचिव राम सिंह कोड़वा, हलका प्रधान अम्बाला शहर अनिल जंधेडी, हलका प्रधान अम्बाला छावनी देवेन्द्र सैनी, हलका प्रधान मुलाना मनदीप बोपराय, हलका प्रधान नारायणगढ़ शहरी मदन चानना, पंचयती राज जिला अध्यक्ष हरकेश सुल्लर, नवीन हरी, लक्की जलबेडा, गोविंद पूनिया के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।