हुडा सेक्टर 17 के पीछे बनाए जा रहे प्रदेश के पहले हाइटेक स्ट्रीट वेंडिग जोन का वीरवार को मेयर मदन चौहान व पार्षद प्रीति जौहर ने निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के नाम पर बनाए जा रहे मनोहर स्ट्रीट वेंडिंग जोने में जगाधरी एरिया के 400 से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स (रेहड़ी वाले) एक ही जगह काम कर सकेंगे। स्ट्रीट वेंडर्स के खड़े होने के लिए यहां शैड बनाए जा चुके है। वेंडिंग जोन को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
वेंडिंग जोन बनने से जहां शहरवासियों को एक ही स्थान पर जरूरत का सामान मिल सकेगा। वहीं, सड़कों पर रेहड़ियों के खड़े होने से लगने वाले जाम व शहरवासियों को होनी वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी। निरीक्षण के दौरान मेयर मदन चौहान ने अधिकारियों को वेंडिंग जोन के बचे हुए कार्यों का जल्द निपटान करने के निर्देश दिए। जल्द ही वेंडिग जोन को रेहड़ी संचालकों को सौंपा जाएगा।
महापौर चौहान ने बताया कि जगाधरी बस स्टैंड के नजदीक पुराना नेशनल हाईवे 73 के साथ सेक्टर 17 के पीछे गणेश नगर में नगर निगम की ओर से करीब 80 लाख की लागत से प्रदेश का पहला आधुनिक स्ट्रीट वेंडिग जोन बनाया जा रहा है। यह जोन अनेक आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जोन में सीसी फड़ तैयार किया गया है। दोनों तरफ ग्रिल लगाकर शेड लगाई गई है। पानी के लिए वेडिंग स्थल पर नलों की व्यवस्था कर दी गई है।
बारिश व धूप से बचने के लिए शेड लगा दिए गए है। जिनके नीचे खड़े होकर स्ट्रीट वेंडर्स अपना सामान बेच सकेंगे। बिजली, स्ट्रीट लाइट व शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है। वेंडिंग जोन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही शहरवासियों को इसकी सौगात मिलेगी।