December 3, 2024
कृषि मंत्री जेपी दलाल का गांव चिड़ी में एक जनसभा में किसान आंदोलन के दौरान किसानों द्वारा रास्ता रोकने व गांव में नहीं घुसने पर ग्रामीणों से मांगा जवाब, हमने किसान की आमदनी दोगुना करने की सोची थी डेढ़ साल तक हमारा लठ ले कर विरोध करने पर बताओ हमारा कसूर क्या था.
जो पंजाब के किसान जत्थेबंदियों के कहने पर किसान बर्बाद हो जाएगा, मंडी टूट जाएगी,एमएसपी गारंटी को लेकर कह  रहे थे,लठ उठा लो इन्हें भड़ने मत दो,फूंक मार दी सरकार तोड़ने व गिराने वाले आ गए, जब उन्होंने चुनाव लड़ा तो उनकी जमानत जब्त हो गई थी, अब लड़ाई खत्म हो गई कोई हमारा कसूर तो बताए.
आज कृषि मंत्री जेपी दलाल गांव चिड़ी में सेम,जलभराव की समस्या को लेकर खाली पड़ी जमींन को उपजाऊ के लिए उपयोगी बनाने के लिए बरसाती पानी निकासी प्रोजेक्ट का उदघाटन करने के लिए पहुंचे थे, जेपी दलाल ने कहा हरियाणा की करीब नौ लाख से ज्यादा सेम व जलभराव के कारण जमीन है जिसमे इस वर्ष एक लाख के करीब जलभराव न हो उसके लिए करोड़ो का बजट से पानी निकासी के लिए ड्रेन में पानी डालने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है,
एसवाईएल का मुद्दा अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है.
केजरीवाल हरियाणा के रहने वाले वे यहां के लोगो के लिए कुछ करंगे मगर पानी के मामले एक शब्द नहीं बोला,
केजरीवाल बिल्कुल चुप है उनके मंत्री कुछ बयान देते उनके नेता कुछ, देश की सबसे बड़ी अदालत ने हमारे हक में फैसला दिया हुआ है, तेजेन्द्र बग्गा गिरफ्तारी की घटना को लेकर कहा यह दादागिरी है केजरीवाल हमेशा कहते थे दिल्ली पुलिस मेरे पास नहीं है जैसे ही पंजाब पुलिस उनके पास आई उन्होंने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *