
राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पुरानी सब्जी मण्डी यमुनानगर में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने ज्ञान दान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरूआत उपायुक्त महोदय, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, पूर्व सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी विपुल फलोर और विद्यालय प्राचार्य अनिल शर्मा ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके की।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि आज हमारे विद्यार्थियों के सामने सबसे बड़ी चिंता ये रहती है कि विद्यार्थी शिक्षा के पश्चात कौन सा कैरियर या कोर्स चुने? इसी बात को देखकर जिला प्रशासन यमुनानगर द्वारा विद्यार्थियों के लिए कैरियर चार्ट बनाया था, जिससे तमाम तरह की विद्यार्थियों की शंका का निवारण हो सकता है। उपायुक्त ने छात्राओं से उनके कैरियर को लेकर सवाल पूछे। उपायुक्त से बात करके छात्राओं ने गौरव की अनुभूति की। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डॉ. विजय दहिया और विपुल फलोर ने संयुक्त रूप से कहा कि उपायुक्त महोदय का ज्ञानदान कार्यक्रम एवं कैरियर परामर्श एक बेहतर कदम है। समस्त विद्यार्थी विभिन्न-2 क्षेत्र में अपने कैरियर का चयन कर सकते है। आज भारत देश में योग्यता की कमी नहीं है। अत: विद्यार्थी कैरियर चुनने के बाद कड़ी मेहनत करे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने उपायुक्त महोदय और समस्त अधिकारियों का धन्यवाद एवं स्वागत करते हुए विद्यालय की ज्ञान दान प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और उपायुक्त महोदय के विद्यालय आगमन और विद्यार्थियों के साथ बातचीत को अभूतपूर्व कदम बताया।
कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय प्रधानाचार्य ने समस्त अधिकारियों को रिटेल प्रयोगशाला का भी अवलोकन कराया जहां छात्राओं ने स्वयं तैयार किए गए उत्पादों को दिखाया। सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों ने समस्त अधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. अनुज गर्ग, मिश्रीलाल, हरमीत, लवली, गीतू, वर्षा, मोनिका, पद्मिनी, शिवानी, सारिका, शहनाज, निधि सहित समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।