उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए प्रकरण के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय उर्फ टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर किसान काफी लंबे समय से सरकार पर हमलावर हो रहे हैं और संयुक्त किसान मोर्चा के नेता आज एक बार फिर सोनीपत से लखीमपुर खीरी रवाना हो हुए , लखीमपुर खीरी रवाना होने से पहले संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने सोनीपत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसान नेताओं ने सरकार को चेताया कि लखीमपुर खीरी के पीड़ितों और गवाहों को सरकार टारगेट कर रही है
यह सिर्फ किसान मोर्चा किसी भी तरह से सहन नहीं करेगा, पीड़ित परिवारों को लगातार सरकार के अधिकारी धमका रहे हैं और गवाहों को बेवजह टारगेट किया जा रहा है जिसके चलते आज उनको लखीमपुर खीरी जाना पड़ रहा है अगर सरकार ने अपनी मंशा साफ नहीं तो सरकार के खिलाफ वहां पर पक्के मोर्चे लगाए जाएंगे।
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल , अभिमन्यु कोहाड़ व अन्य किसान नेताओ ने बताया कि सरकार और सरकार के अधिकारी लखीमपुर प्रकरण के पीड़ितों और दबाव को बेवजह टारगेट कर रहे हैं जिसके चलते संयुक्त किसान मोर्चा ने यह फैसला लिया है कि कल लखीमपुर खीरी में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता व कार्यकर्ता पहले तो पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और बाद में वह जेल में बंद किसानों से मुलाकात करके उनका हालचाल जानेंगे उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रकरण के दबाव को जानबूझकर टारगेट कर रही है ताकि इस घटना में जान गवाने वाले लोगों को इंसाफ ना मिल सके और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और उसके बेटे को बचाया जा सके
हम सरकार से लगातार यह कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए ताकि वह अपने पद का दुरुपयोग ना कर सके, उन्होंने कहा कि सरकार से उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं लग रही है जिसके चलते वो कल लखीमपुर खीरी तय कार्यक्रम के तहत ही बैठक करने जा रहे हैं।