बुधवार की सुबह गांव दमदमा के छात्र छात्राओं न ने गांव अभय पुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ रुख करने की बजाय गांव दमदमा कि सड़क के समीप दरी बिछा कर अपनी पढ़ाई शुरू कर दी ।छात्रों ने बताया कि वह गांव अभयपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पूरी तरह से असुरक्षित हैं समय-समय पर वहां के छात्रों मारपीट करते हैं सोमवार को कुछ अज्ञात युवकों ने क्लासरूम में घुसकर छात्र छात्राओं के साथ मारपीट की ।
जिसको लेकर गांव दमदमा सड़क के किनारे अपनी पढ़ाई शुरू कर दी ।इसको लेकर छात्र छात्राओं ने स्कूल का बहिष्कार कर दिया ।गौरतलब है कि मंगलवार को गांव दमदमा में एक पंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें यह निर्णय लिया गया कि दमदमा का कोई भी बच्चा जब तक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी जब तक सीनियर सेकेंडरी स्कूल अभय पुर में नहीं जाएगा। इसी को लेकर गांव में अभय पुर में दमदमा की पंचायत भी आयोजित की जा रही है ।ताकि इस समस्या का कोई समाधान हो सके