
रोहतक जिले के मदीना गांव में 1 मई को 21 वर्षीय रिंकू नाम के युवक का शव पेड़ से लटका मिला था जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी। वही रिंकू के शव का आज रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाया गया लेकिन परिजनों ने शव रख लघु सचिवालय के बाहर बैठ गए और करीब 2 घंटे तक रोड जाम रखा। इस दौरान परिजनों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
परिजनों का आरोप है कि रिंकू कि गांव के ही रहने वाले कुछ युवकों ने हत्या की थी क्योंकि 1 महीने पहले एक शादी को लेकर आरोपियों ने रिंकू को धमकी दी थी जिसके बाद रिंकू की हत्या कर दी गई,वही परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाए की पुलिस आरोपियों को बचाना चाहती है। इसलिए तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे जब तक आरोपियों को पकड़ ना लिया जाए।
इस दौरान पुलिस अभी तुरंत परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और एक एसआईटी का गठन किया जिसमें बहु अकबरपुर थाने के एसएचओ को हटाकर दूसरे पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले की जांच करेंगे। डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि एसआईटी का गठन कर दिया गया है और इस मामले में जो भी आरोपी होगा उसे तुरंत पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का भी गठन कर दिया है।