सोमवार को गांव अभयपुर सीनियर सेकेंडरी में हुए विवाद नहीं अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है ।इसी विवाद को लेकर गांव दमदमा के लोगों ने निर्णय लिया है कि जब तक प्रशासन व सरकार छात्रों की सुरक्षा के ठोस इंतजाम नहीं करेगा जब तक कोई भी छात्र स्कूल में प्रवेश नहीं करेगा। वही तब तक सभी छात्र सड़क के किनारे बैठ कर शिक्षा ग्रहण करेंगे। कानूनी कार्रवाई के लिए पंचायत में 31 सदस्य कमेटी गठित की गई है। जो कि आरोपियों पर कार्रवाई की पैरवी करेगा ।
पंचायत में निर्णय लिया गया कि गांव के स्कूल को अपग्रेड कराने की मांग अभी सरकार के समक्ष रखी जाएगी। पंचायत में स्कूल प्रशासन पर भी ग्रामीणों ने काफी सवालिया निशान खड़े किए व कहा कि स्कूल के छात्रों की मिलीभगत से यह छात्र पर हमला किया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को गांव अभय पुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में असामाजिक तत्वों ने क्लास रूम में घुसकर छात्र छात्राओं को लाठी-डंडों से पीटा था जिसको लेकर अब यह मामला तूल पकड़ने लगा
स्कूली विवाद को लेकर गांव दमदमा के प्राइमरी स्कूल में एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में गांव दमदमा के लोगों ने भाग लिया। पंचायत में निर्णय लिया गया कि सोमवार को छात्रों के साथ क्लास रूम में घुसकर मारपीट के मामले को लेकर अब एक 30 सदस्य कमेटी आरोपियों के खिलाफ पैरवी करेगी। वहीं उन्होंने स्कूल प्रशासन पर काफी गंभीर आरोप लगाए हुए कहा कि स्कूल के पिछले रास्ते से आकर आरोपियों ने छात्र-छात्राओं पर हमला किया है।
वहीं पंचायत में फैसला लिया गया कि जब तक सरकार व प्रशासन छात्रों को ठोस सुरक्षा का निर्णय नहीं लेती है जब तक गांव दमदमा के करीब 400 छात्र-छात्राएं सड़क के किनारे बैठ कर शिक्षा ग्रहण करेंगे। लेकिन गांव अभय पुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रवेश नहीं करेंगे ।ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी पर कार्रवाई को लेकर जल्द ही कमेटी सोहना एसीपी से मिलेगी व जल्द उनकी गिरफ्तारी की मांग करेगी