हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने सोमवार को अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना और कार्रवाई के लिए अलग-अलग अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
टूर पैकेज के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी, एसपी को सौंपी जांच
गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष अम्बाला सिटी निवासी दंपत्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि उन्हें एक टूर पैकेज कंपनी ने डेढ़ लाख रुपए में अलग-अलग स्थानों के लिए टूर ऑफर किया था। मगर, कंपनी ने इस वायदे को पूरा नहीं किया और कंपनी के बारे में जब पता लगाया गया तो वह फ्रॉड निकली। इस मामले में भी गृह मंत्री श्री विज ने एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। नारायणगढ़ से आए व्यक्ति ने जमीनी मामले में मारपीट की शिकायत गृह मंत्री से की जिसपर मामले में पुन: जांच के निर्देश गृह मंत्री की ओर से दिए गए। इंद्रपुरी निवासी महिला ने दहेज का सामान वापस दिलाने एवं पुलिस द्वारा उसके मामले में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत दी जिसपर गृह मंत्री ने एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह लालकुर्ती में महिला ने घर में घुसकर मारपीट करने व धमकी देने की शिकायत दी जिसपर पड़ाव एसएचओ को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके अलावा अन्य कई मामले सामने जाए जिनपर संबंधित अधिकारियों को गृह मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए।