November 21, 2024

फरीदाबाद के गांव बादशाहपुर के पास नगर निगम के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई, साथ ही उन्हें बचाने के लिए टैंक में उतरा एक मजदूर बेहोश हो गया जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

खेड़ी पुल थाना प्रभारी ने बताया कि प्लांट को सुचारु रूप से चलाने के लिए तीन सफाईकर्मी सचिन, मोहम्मद मुस्लम और नरेंद्र सहित अन्य कर्मी रखे गए हैं। तीनों ठेकेदार के तहत रखे गए कर्मचारी हैं। तीनों सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में बने कमरे में ही रहते थे। रविवार शाम करीब सात बजे ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में कचरा जमा हो गया। इस कारण ट्रीटमेंट प्लांट ने काम करना बंद कर दिया। टैंक में से कचरा निकालने के लिए सचिन और मोहम्मद मुस्लम उतरे। दोनों वहीं बेहोश होकर गिर पड़े।

यह देखकर नरेंद्र उन्हें बचाने के लिए टैंक में उतरा। वह भी बेहोश होकर गिर पड़ा। वहां मौजूद बाकी मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की सहायता से तीनों को बाहर निकाला। सचिन और मोहम्मद मुस्लम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नरेंद्र बेहोश था। उसकी सांसें चल रही थीं। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *